आज हम जानेंगे कि RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi 2024 Pdf, राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 pdf आपको नीचे प्रदान कराने वाले हैं.
यदि आप पशु परिचारक भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 In Hindi Pdf नीचे बताने वाले है –
RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi –
अब हम आपको यहाँ पर RSMSSB Pashu Parichar ka Syllabus or Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है जो इस प्रकार है-
- Written objective Test –
- merit list-
- Document Varrification –
प्रश्न पत्र का भाग | विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय सीमा |
भाग- (अ) | राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , भूगोल इतिहास, कला व संस्कृति, गणित, सामान्य विज्ञान | 105 | 105 | |
भाग- (ब) | पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न | 45 | 45 | |
कुल अंक | 150 | 150 | 3 घंटे |
- इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगें प्रत्येक प्रश्न 1 Marks का होगा यानि कुल 150 अंक का पेपर होगा।
- राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग होगी।
- इस परीक्षा को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारण किया गया है.
- इस परीक्षा के प्रश्नों का स्तर दसवीं कक्षा के अनुसार होगा।
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi –
अब तक हमने आपको RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है अब हम यंहा पर हम राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सिलेबस के बारे में हिंदी में बताने वाले है.
यदि आपको Rajasthan Animal Attendant Syllabus In Hindi Pdf में कोई संशय होतो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाकर भी देख सकते है.
भाग – a Rajasthan Animal Attendant Syllabus –
अब हम यंहा पर आपको राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 pdf नीचे उपलब्ध कराने वाले है-
राजस्थान का भूगोल:-
- राजस्थान की स्थिति, विस्तार, और भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन,
- राजस्थान की मृदा प्रकृति वनस्पतियां व वन संरक्षण,
- राजस्थान की जलवायु,
- राजस्थान की जल संसाधन और अफवाह तंत्र व झील,
- राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
- राजस्थान का आकार, विस्तार, और घनत्व,
- राजस्थान का लिंगानुपात एवं साक्षरता,
- राजस्थान का परिवहन में मार्ग
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति-
- ऐतिहासिक घटनाएं,
- स्वतंत्रता आंदोलन,
- राजस्थान का एकीकरण,
- महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
- भाषा एवं साहित्य,
- संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
- वेशभूषा, वाद्य यंत्र,
- लोक देवता,
- लोक साहित्य, बोलियां,
- मेले और त्योहार, आभूषण,
- लोक कलाएं वास्तुकला,
- लोक संगीत, नृत्य रंगमंच,
- पर्यटन स्थल में स्मारक,
- ऐतिहासिक में सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियां इत्यादि
सामान्य विज्ञान:-
- भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
- धातु, अधातु एवं प्रमुख योग
- प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
- अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
- मानव शरीर की संरचना, अंग एवं तंत्र
- प्रमुख मानव रोग, कारण एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन
सम-सामयिक घटनाएं:-
- खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, संस्कृतिक परिस्थितिकी के संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे इत्यादि
- राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
- प्रसिद्ध व्यक्तित्व
- राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियों इत्यादि
गणित:-
- महत्व, समापवर्तक एवं लगात्मक समापवर्तक,
- औसत,
- लाभ हानि,
- प्रतिशत,
- साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज,
- अनुपात-समानुपात इत्यादि
भाग – b पशुपालन:-
- जंतुओं में जनन, पाचन, स्वसन,
- प्रमुख रोग, विशेषताएं एवं आवास संरक्षण इत्यादि
- उत्पादकों का पोषण मां,
- पशु, कृषि, कुक्कुट पालन इत्यादि
- आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि
- वन्य प्राणी, उसका जीवन तथा वन्य जीवन संसाधन इत्याद
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus Pdf In Hindi 2024 –
नीचे दी गयी लिंक से Rajasthan pashu paricharak syllabus pdf हिंदी में प्राप्त कर सकते है-
यह भी पढ़े –
FAQ-
पशु परिचारक की योग्यता क्या है?
राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
और आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष।
RSMSSB पशु परिचारक का क्या काम है?
पशु परिचारक का काम यह है की वे मेडिकल बोर्डिंग और स्टे-द-डे पालतू जानवरों की दैनिक देखभाल के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें गाय, भैंस, बकरी और अन्य साथी जानवरों को खाना खिलाना, पानी देना, सफाई करना, घूमना, नहलाना, दवा देना और उनकी भलाई की निगरानी करना शामिल है।
RSMSSB Pashu paricharak bharti 2024 syllabus क्या है.
राजस्थान पशु परिचर एग्जाम का सिलेबस यह है की इसमें दो पेपर के दो भाग होंगे जिसमे एक पेपर में राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स जिसके साथ में सामान्य विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे जबकि दुसरे पेपर में पशुपालन से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
pashu paricharak salary कितनी है.
pashu paricharak salary इसका वेतनमान 5200-20100 और 1700 grade pay के हिसाब से 20000 से 25000 के बीच में सैलरी प्राप्त होगी.
पशु परिचर का वेतन कितना है?
पशु परिचर का वेतन 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा. रु. 18,000/- से रु. भत्ते और नौकरी की स्थिरता के साथ 56,900/- (लेवल-1 वेतन मैट्रिक्स) होगा.
निकर्ष-
आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi 2024 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.