RRB NTPC Syllabus In Hindi 2025 PDF

आज हम जानेंगे कि RRB NTPC Syllabus In Hindi 2025 PDF, आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

RRB NTPC Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Railway NTPC ka Syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. merit list –
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

RRB NTPC CBT-1 Exam Pattern In Hindi –

विषयअंक प्रश्नों की संख्या समय
जनरल अवेयरनेस (General Awareness)4040 90 मिनट
गणित (Mathematics)3030
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning)3030
कुल 100 100
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

RRB NTPC CBT-2 Exam Pattern In Hindi-

विषयअंक प्रश्नों की संख्या समय
जनरल अवेयरनेस (General Awareness)5050 90 मिनट
गणित (Mathematics)3535
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning)3535
कुल 120 120
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

RRB NTPC Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम RRB NTPC Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो RRB NTPC Syllabus In Hindi 2025 PDF में होतो RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

RRB NTPC CBT 1 Syllabus In Hindi

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • स्पोर्ट्स और गेम
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और राजनीतिक व्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक)
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
  • संक्षिप्त रूप
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • भारत के वनस्पति और जीव
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि।

गणित –

  • संख्या पद्धति Number System
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • लघुत्तम समापवर्तक (LCM)
  • महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportions)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि व्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ एवं हानि (Profit and Loss)
  • बीजगणित (Elementary Algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • स्टैटिक्स (Elementary Statistics)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क-

  • सादृश्यता (Analogies)
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला (Completion of Number and Alphabetical Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • गणितीय संचालन (Mathematical Operations)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • रक्त संबंध (Relationships)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • बिना क्रम के मिलान (Jumbling)
  • वेन डायग्राम (Venn Diagrams)
  • पहेली (Puzzle)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • कथन- निष्कर्ष (Statement- Conclusion)
  • कथन- एक्शन के पाठ्यक्रम (Statement- Courses of Action)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • मानचित्र (Maps)
  • रेखांकन की व्याख्या (Interpretation of Graphs)

RRB NTPC Syllabus PDF In Hindi –

Railway NTPC Syllabus In Hindi 2025 PDF

यह भी पढ़े –

Railway Group D Syllabus In Hindi 2025 PDF

RRB NTPC Typing Test Details-

यह TYPING TEST सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों  के लिए आयोजित किया जाएगा।

TestविषयWORDS
Computer TYPING TestHindi 25 WORDS
30 WORDS
ENGLISH
  • TYPING TEST केवल क्वालीफाइंग होगा इसमें प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।
  • TYPING TEST हिंदी में कुर्ती देव और मंगल फोंट में आयोजित किया जाएगा।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RRB NTPC Syllabus In Hindi 2025 PDF के बारे में समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

Leave a Comment