Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2025 PDF

आज हम जानेंगे कि Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2025 Pdf, छत्सेतीसगढ़ पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ इन हिंदी आपको नीचे बताने वाले हैं.

Chhattisgarh Police SI Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Chhattisgarh Police SI Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
क्रम संख्याविषय का नाम कुल अंक समयावधि
1.हिंदी और अंग्रेजी2002 घंटे।
2.एप्टीट्यूड टेस्ट या संख्यात्मक योग्यता2002 घंटे।
3.सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन2003 घंटे।
4.विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान)2002 घण्टे।
5.कम्प्यूटर2002 घंटे।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा।
  • Written टेस्ट की समय सीमा 120 मिनट है।
  • गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई कटौती(Negative Marking) नहीं होगी।
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।

Chhattisgarh Police SI interview details –

साक्षात्कार चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है और यदि उम्मीदवार इस दौर को पास कर लेते हैं, तो उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती किया जाएगा।

साक्षात्कार के दौर में कुल 100 अंक होते हैं और इस पद के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इस दौर में अच्छा स्कोर करना अनिवार्य है। 

यदि आप शारीरिक योग्यता परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं करते हैं तो आपको अनुत्तीर्ण मान लिया जाएगा.

Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi – 

अब हम आपको Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2025 Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप CGPOLICE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य अध्ययन-

  • भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • भारत की अर्थव्यवस्था।
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
  • समसामयिक घटनाएं एवं खेल
  • पर्यावरण |

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान –

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र |
  • छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनकला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि व पुलिस
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
  • नक्सल समस्या के संबंध में सामान्य जानकारी।

सामान्य विज्ञान –

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान

हिंदी ग्रामर-

  • भाषा-बोध
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • समोच्चरित शब्दो के अर्थ भेद
  • संक्षिप्त लेखन
  • संधि एवं संधि-विच्छेद
  • सामासिक पद शब्द
  • मुहावरें एवं लोकोक्ति
  • सामासिक पद रचना एवं समास-विग्रह
  • छत्तीसगढ़ राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव शब्द
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द शुद्धि
  • हिन्दी साहित्य के इतिहास में काल विभाजन एवं नामकरण
  • वाक्य शुद्धि
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • हिन्दी साहित्य के लेखन

General english-

  • Fill in the Blanks
  • Spot the Error
  • Synonyms/Homonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Active/Passive Voice
  • Parajumbles
  • Cloze Passage & Reading Comprehension
  • Idioms & Phrases etc

संख्यात्मक योग्यता- aptitude test

  • औसत (AVERAGE)
  • आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon)
  • आयतचित्र (Histogram)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृध्दि ब्याज (Compound Interest)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Heights and Distances)
  • लाभ एवं हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साझेदारी (Partnership)
  • नाव तथा धारा (Boats and Streams)
  • आयु पर आधरित प्रश्न (Problem on Age)
  • कार्य तथा समय (Work and Time)
  • समय तथा दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन (Graphs of Linear Equations)
  • विभाजन और अनुस्मारक (Divisions and Reminders)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिभुज (Triangle)
  • Pie Charts and Bar Graphs

कम्प्यूटर ज्ञान-

  • कम्प्यूटर का इतिहास
  • इंटरनेट का उपयोग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  • एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड

भौतिक विज्ञान

  1. माप और इकाइयाँ
  2. आयाम और क्षेत्रफल
  3. अदिश राशियाँ एवं तत्व
  4. तरंगें एवं दोलन
  5. इलेक्ट्रोस्टैटिक्स और चुंबकत्व
  6. गति और घर्षण
  7. विद्युत धारा एवं विद्युत चुम्बकीय तरंगें
  8. कार्य, शक्ति और ऊर्जा
  9. प्रकाशिकी
  10. परमाणु और नाभिक
  11. तरल पदार्थ और ठोस, कठोर पिंड
  12. इलेक्ट्रॉनिक्स
  13. ऊष्मप्रवैगिकी
  14. गैसों का गतिज सिद्धांत
  15. गुरुत्वाकर्षण
  16. गतिकी
  17. तापीय गुण
  18. मामलों की दोहरी प्रकृति
  19. संचार

रसायन विज्ञान-

  1. परमाणुओं एवं अणुओं की संरचना
  2. समाधान और तत्व
  3. संतुलन
  4. हाइड्रोकार्बन
  5. इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
  6. द्रव्यों की अवस्था-ठोस गैसें एवं तरल पदार्थ
  7. अल्कोहल, फिनोल ईथर,
  8. कीटोन और कार्बोक्जिलिक एसिड
  9. कार्बनिक यौगिक
  10. हैलोजन और एल्डिहाइड
  11. सतही रसायन शास्त्र
  12. कार्बोहाइड्रेट-रंग, पॉलिमर और जैव-अणु
  13. संक्रमण तत्व
  14. न्यूक्लिक एसिड, अमीनो एसिड और प्रोटीन
  15. क्वांटम रसायन शास्त्र
  16. ऑर्गेनोमेटैलिक यौगिक का उत्प्रेरण

गणित-

  1. संबंध और कार्य.
  2. त्रिकोणमिति.
  3. मैट्रिक्स।
  4. निर्धारक.
  5. निरंतरता और भिन्नता.
  6. डेरिवेटिव का अनुप्रयोग.
  7. अभिन्न.
  8. विभेदक समीकरण.
  9. सदिश बीजगणित.
  10. त्रिविमीय ज्यामिति।
  11. रैखिक प्रोग्रामिंग.
  12. संभाव्यता.
  13. सेट.
  14. संबंध एवं कार्य.
  15. सम्मिश्र संख्या और द्विघात समीकरण.
  16. सीमाएँ और व्युत्पन्न।
  17. स्टेटिक्स.
  18. सीधी रेखा.
  19. अनुक्रम और शृंखला.
  20. क्रमपरिवर्तन और संयोजन

Chhattisgarh Police SI Syllabus Pdf In Hindi –

Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2025 Pdf
page no.- 5 से

यह भी पढ़े –

Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf
Chhattisgarh Police SI Exam Pattern In Hindi
chhattisgarh police sI syllabus in hindi
chhattisgarh police sI syllabus in hindi
Chhattisgarh Police SI Syllabus Pdf In Hindi
Chhattisgarh Police SI Syllabus Pdf In Hindi

Chhattisgarh Police SI Physical Test Details –

Chhattisgarh Police SI टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो CG POLICE सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

क्रमांकनामकुल अंक
1लंबी कूद60 अंक
2ऊंची कूद60 अंक
3गोला फेंक60 अंक
4100 मीटर दौड़60 अंक
51500 मीटर दौड़60 अंक

Chhattisgarh Police SI Hight and chest-

मानदंडपुरुषमहिला
कद168 सें.मी158 सें.मी
छाती81cm (विस्तारित) – 86cm (अनविस्तारित)_
दृष्टि6/6 और 6/9 से कम नहीं

fAQ-

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है?

हिंदी और अंग्रेजी
एप्टीट्यूड टेस्ट या संख्यात्मक योग्यता
सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन
विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान)
कम्प्यूटर

छत्तीसगढ़ एसआई की सैलरी कितनी होती है?

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर ( SI ) को 35400 रुपया साथ ही अन्य भत्ता

छत्तीसगढ़ एसआई पेपर कब होगा?

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों में दिनांक 29 जनवरी 2023 को आयोजित किया जावेगा।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2025 PDF, Chhattisgarh Police SI Physical Test Details के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.