Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi 2025 Pdf, Delhi Civil Judge Syllabus Pdf in Hindi, DJS Syllabus Pdf हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

यदि आप Delhi High Court Judicial Services 2025 की तैयारी कर रहे है तो आपको हम यंहा पर DJS Preliminary syllabus pdf or DJS mains syllabus pdf उपलब्ध कराएँगे.

delhi judicial services Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको delhi judicial services Ka syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. pre paper –
  3. mains paper
  4. interview-
  5. merit list –
  6. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

delhi judicial services pre Exam Pattern In Hindi –

विषयअंकसमय
सामान्य ज्ञान और भाषा ज्ञान250120 मिंनट

delhi judicial services mains Exam Pattern In Hindi –

विषयअंकसमय
सिविल लॉ I200
सिविल लॉ II200
क्रिमिनल लॉ200
कुल850 अंक120 मिनट
  • इस pre परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिनमें 120 मिनट में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा से पूछे गए सवाल पूछे जायेंगे.
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 250 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

delhi judicial services Interview details –

  • साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए 150 अंक निर्धारित किए गए हैं। यदि आप सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं, तो आपको चयनित होने के लिए दोनों लिखित परीक्षाओं में कम से कम 40% प्राप्त करने होंगे।
  • यदि आप आरक्षित श्रेणियों से संबंधित हैं, जिसमें अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और अनुसूचित जाति शामिल हैं, तो आपको दोनों लिखित परीक्षाओं में 35% प्राप्त करना होगा।
  • सामान्य श्रेणी के लिए, न्यूनतम 50% अंक दिल्ली न्यायपालिका सेवा के लिए पात्र होना आवश्यक है।
  • आरक्षित वर्ग के लिए, आपको अंतिम चयन के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 45% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • सभी चरणों मे योग्य होने के बाद आपको चयनित कर लिया जाएगा।

delhi judicial services syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम delhi judicial services syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा Delhi Civil Judge Syllabus Pdf in Hindi 2025 Pdf में कोई संशय होतो आप Delhi high court की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

delhi judicial services Pre syllabus In Hindi –

अब हम आपको यंहा पर Delhi high court civil judge pre syllabus in hindi के बारे में बताने वाले है-

सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • देख के राज्य और राजधानियाँ
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • कला और संस्कृति
  • वर्तमान जी.के.
  • वर्तमान की घटनाये घटनाएं
  • आर्थिक स्थिति
  • खेल-कूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले

general english grammar –

  • Idioms & Phrases.
  • Antonyms.
  • Adverb.
  • Adjectives.
  • Para Jumbles.
  • Synonyms.
  • Reading Comprehension.
  • Sentence Corrections.
  • Error Spotting/Phrase Replacement.
  • Unseen Passages.
  • Cloze Test.
  • Fill in the Blanks.
  • Verb.
  • Missing Verbs.
  • Phrase Replacement.
  • Meanings.
  • Word Formations.
  • Sentence Rearrangement.
  • Subject-Verb Agreement.
  • Articles
delhi judicial services Pre syllabus In Hindi

delhi judicial services Mains syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर आपको delhi judicial services mains syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है जो की लिखित होगा उसका सिलेबस निम्न प्रकार है –

civil laws- I “सिविल लॉ I” syllabus –

भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
माल अधिनियम, 1930 की बिक्री
संपत्ति अधिनियम, 1882 का हस्तांतरण
विशिष्ट राहत अधिनियम, 1963
हिंदू कानून
मोहम्मडन कानून
दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम, 1958
Torts का कानून
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिनियम, 1994
दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957
वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम, 2015
(200 अंक)

civil law- II “सिविल लॉ II” syllabus

सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872
सीमा अधिनियम, 1963
पंजीकरण अधिनियम, 1908
मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996
ट्रेड मार्क अधिनियम, 1999
कॉपीराइट अधिनियम, 1957
(200 अंक)

criminal laws-आपराधिक कानून” syllabus –

दंड प्रक्रिया संहिता, 1973
भारतीय दंड संहिता
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872
घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 से महिलाओं का संरक्षण
परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013
किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015
(200 अंक)

Delhi Judicial Services Syllabus Pdf In Hindi –

Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi 2025 Pdf
page no. -14 -15

यह भी पढ़े –

DSSSB TGT Syllabus In Hindi Pdf Delhi Police Constable Syllabus In Hindi
Delhi Police MTS Syllabus In Hindi DSSSB PGT Syllabus In Hindi Pdf
Delhi Police SI Syllabus In HindiDelhi Police Driver Syllabus In Hindi
Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi
delhi judicial services syllabus in hindi
delhi judicial services Mains syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment