Delhi Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि Delhi Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf, Delhi Police Syllabus PDF In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

यदि आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे है तो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस pdf हिंदी में प्रदान कर रहे है.

delhi police constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको delhi police constable ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्यासंक संख्यासमय
Reasoning (मानसिक योग्यता)2525
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 5050
Quantitative Aptitude (सामान्य गणित)1515
Computer Awareness (बेसिक कंप्यूटर नॉलेज)1010
कुल10010090 मिनट
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिनमें 90 मिनट में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, और कंप्यूटर विषय से पूछे गए सवाल पूछे जायेंगे.
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 100 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

delhi police constable Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम delhi police constable Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में कोई संशय होतो आपको delhi police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • विश्व का भूगोल
  • विश्व संगठन
  • करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • जीवविज्ञान
  • आविष्कार
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • तकनीकी
  • महत्वपूर्ण दिन और वर्ष
  • भारतीय राजनीति
  • सम्मान और पुरस्कार
  • सामान्य विज्ञान
  • खेल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय भूगोल
  • पुस्तकें और लेखक
  • सामान्य ज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • भारतीय संस्कृति

Quantitative Aptitude (सामान्य गणित)-

  • समय और दूरी
  • वास्तविक छूट
  • दशमलव भाग
  • क्षेत्रमिति
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • एच.सी.एफ. और संख्याओं का L.C.M
  • त्रिभुज
  • वृत्त
  • समय और कार्य
  • क्षेत्र
  • आयु पर समस्याएं (Problems On Ages)
  • ट्रेनों में समस्या (Problems On Trains)
  • नियमित बहुभुज
  • गोला (Sphere)
  • बीजगणित
  • बैंकर की छूट
  • चैन रूल (Chain Rule)
  • सांख्यिकीय चार्ट
  • लाभ और हानि
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • साधारण ब्याज
  • हिस्टोग्राम
  • नाव और धारा
  • नंबरों पर समस्या
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • मिक्सचर और एलिगेशन
  • त्रिकोणमिति
  • संख्याओं पर संचालन
  • सरलीकरण
  • स्टॉक और शेयर
  • कैलेंडर
  • संख्या प्रणाली
  • घड़ियों
  • पाइप और टंकी
  • साझेदारी
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • लघुगणक
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र
Delhi Police Constable Syllabus In Hindi

Reasoning (मानसिक योग्यता)-

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • तार्किक अनुक्रम परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • खून के रिश्ते
  • डेटा पर्याप्तता
  • वर्गीकरण
  • तार्किक वेन आरेख
  • पहेली परीक्षण
  • अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग
  • संख्या श्रृंखला
  • गणितीय संचालन
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • वर्णमाला परीक्षण
  • अंकगणितीय संचालन
  • मशीन इनपुट
  • असमानता
  • पात्रता परीक्षा
  • समानता
  • दावा और कारण
  • युक्तिवाक्य
  • लापता वर्ण सम्मिलित करना
  • अल्फा-न्यूमेरिकल सीक्वेंस पज़ल

Computer Awareness (बेसिक कंप्यूटर नॉलेज)-

  • Elements of Word Processing
  • Word Processing Basics
  • Opening and Closing Documents
  • Text Creation
  • Formatting the Text and its Presentation features
  • MS Excel
  • Elements of Spreadsheet
  • Editing of Cells
  • Function and Formulas
  • Communication
  • Basics of Email
  • Sending/ receiving of Emails and its related functions
  • Internet, WWW and Web Browsers
  • Internet, Services on Internet
  • URL, HTTP, FTP, Web sites, Blogs
  • Web Browsing Software
  • Search Engines
  • Chat, Video conferencing,
  • e-Banking

Delhi Police Constable Syllabus PDF In hindi –

आप नीचे दिए गये लिंक से delhi police syllabus pdf in hindi में प्राप्त कर सकते हो –

Delhi Police Constable Syllabus In hindi 2025 PDF
Delhi Police SI Syllabus In Hindi Delhi Police Driver Syllabus In Hindi
Delhi Police MTS Syllabus In Hindi Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi

Delhi Police constable Physical Test details-

delhi police constable written exam पास करने के बाद आपको Delhi Police constable Physical Test details को भी क्वालीफाई करना होगा जो इस प्रकार है –

Male Candidates

उम्रदौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगउछाल
30 वर्ष तक6 मिनट14 फीट3’9″
30 से 40 वर्ष से ऊपर7 मिनट13 फीट3’6″
40 वर्ष से ऊपर8 मिनट12 फीट3’3″

hight or chest –

ऊँचाई170 cmsसभी के लिए विशेष क्षेत्र को छोड़कर
Height165 cmsपहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों जैसे गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लेह और लद्दाख राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए। और एसटी उम्मीदवारों और सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के बेटों के लिए।
Chest81-85 (Minimum 4 cms expansion)पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों, अनुसूचित जनजाति और सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्रों के लिए 5 सेमी की छूट।

Female Candidates 

उम्रदौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगउछाल
30 वर्ष तक8 मिनट10 फीट03 फीट
30 से 40 वर्ष से ऊपर9 मिनट09 फीट2’9″
40 वर्ष से ऊपर10 मिनटों08 फीट2’6″

Female Candidates hight or chest –

ऊँचाई157 cmsसभी के लिए विशेष क्षेत्र को छोड़कर
Height155 cmsपहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों जैसे गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लेह और लद्दाख राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए। और एससी / एसटी उम्मीदवार।
Height152 cmsसेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ की सेवा करने वाली बेटियाँ।
Delhi Police Constable Syllabus In Hindi
Delhi Police Constable Syllabus Pdf In hindi
delhi police syllabus 2025 in hindi pdf

FAQ

दिल्ली पुलिस का सिलेबस क्या है?

दिल्ली पुलिस का सिलेबस में कुल 4 विषय हैं, जिसमें रीज़निंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड और कंप्यूटर अवेयरनेस शामिल है.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का वेतन ₹38,445 रुपये प्रति माह होता है, लेकिन दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का In Hand Salary ₹36,046 रुपये दिया जाता हैं

दिल्ली पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

delhi police syllabus in hindi पास करने के बाद पुरुषों के लिए 25 मिनट में 5 किलोमीटर की जगह अब 11 मिनट में 2.5 किमी की दौड़ होगी। महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में एक किमी और भूतपूर्व सैनिकों को 4 मिनट में एक किमी की दूरी तय करनी होगी।

दिल्ली पुलिस में कितने पेपर होते हैं?

दिल्ली पुलिस में एक लिखित परीक्षा होती है जो की 100 अंकों की होती है, जिसमें 4 विषय होते हैं: रीजनिंग, G.K, मैथ्स और कंप्यूटर।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।

दिल्ली पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?

सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 170 cm और महिला वर्ग की उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 157 cm हैं।

दिल्ली पुलिस के फिजिकल में क्या क्या होता है?

इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और कद-काठी मापने में केवल पास होना अनिवार्य होता है

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Delhi Police Constable Syllabus In hindi 2025 PDF के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment