Delhi Police SI Syllabus In Hindi 2025 PDF

आज हम जानेंगे कि Delhi Police SI Syllabus In Hindi 2025 Pdf, DELHI Police SI Syllabus Pdf In Hindi प्रदान कराने वाले है.

delhi police sI Exam Pattern in hindi –

यदि आप delhi police sI Ka syllabus And Exam Pattern in hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test
  • पेपर – 1 और पेपर – 2
  • शारीरिक दक्षता- Physical Test
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification
क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1.सामान्य अध्ययन व करंट अफेयर्स5050

120 मिनट
2.सामान्य गणित(quantative Aptitude)5050
3.Reasoning & Mental Ability5050
4.सामान्य अंग्रेजी5050
कुल200200
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा। परीक्षा में आपको 200 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .२५ का नकारात्मक अंकन है।

delhi police sI Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको delhi police sI Exam Pattern in hindi के बारे में बताया है अब हम आपको delhi police sI Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस पीडीऍफ़ से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

delhi police sI Paper 1 Syllabus In Hindi

सामान्य ज्ञान और राष्ट्रीय और करेंट अफेयर्स-

  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक, खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य, विज्ञान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

सामान्य गणित(quantative Aptitude)-

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • स्कूल स्तर का बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लम्ब वृत्तीय शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार,
  • त्रिकोणमितीय अनुपात,
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयतचित्र
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख, पाई चार्ट।

general english-

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Para jumbles
  • Cloze Passage
  • Reading Comprehension

Delhi police SI Paper 2 Syllabus In Hindi- –

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1.English Vocabulary & Comprehension200200

2 घंटे
  • Error Recognition,
  • Filling In The Blanks (Using Verbs, Preposition, Articles Etc),
  • Vocabulary,
  • Spellings,
  • Grammar,
  • Sentence Structure,
  • Synonyms,
  • Antonyms,
  • Sentence Completion,
  • Phrases And Idiomatic

delhi police SI Physical Test Details-

delhi police sI टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो SSC सिलेक्शन सेंटर (SSC) में आयोजित किया जाता है।

TypeMaleFemale
दौड़1.6 किलोमीटर 6.5 मिनट में0.8 किलोमीटर 4 मिनट में
लम्‍बी कूद (3 चांस)3.65 मीटर2.7 मीटर
ऊंची कूद (3 चांस)1.2 मीटर0.9 मीटर
शॉट पुट (3 चांस)4.5 मीटरNA
Hight (लम्बाई)170157
Chest (छाती)80-8577-82

Delhi Police SI Syllabus PDF In Hindi –

यंहा से आप delhi police sub inspector syllabus pdf in hindi प्राप्त कर सकते है –

Delhi Police SI syllabus 2025 PDF hindi me
Delhi Police Constable Syllabus In Hindi Delhi Police MTS Syllabus In Hindi
Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi Delhi Police Driver Syllabus In Hindi
Delhi Police SI syllabus PDF in hindi
Delhi Police SI Syllabus PDF In Hindi

FAQ-

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है?

सामान्य अध्ययन व करंट अफेयर्स
सामान्य गणित(Quantative Aptitude)
Reasoning & Mental Ability
सामान्य अंग्रेजी

दिल्ली पुलिस एसआई की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ली पुलिस एसआई (SI) की सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये तक होती है.

दिल्ली पुलिस में SI के लिए कितनी हाइट चाहिए?

सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 170 cm और महिला वर्ग की उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 157 cm हैं।

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?

पुरुष उम्मीदवारों के पास शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) के लिए निर्धारित तिथि पर एलएमवी (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

दिल्ली सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना delhi police sI Syllabus in hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment