आज हम जानेंगे कि Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2025 Pdf, Special BSTC Exam 2025 Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.
Rajasthan Special Bstc Exam Pattern In Hindi –
अब हम आपको Rajasthan special Bstc Ka Syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Objective Exam)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
---|---|---|---|
मानसिक क्षमता | 50 | 150 | |
राजस्थान की सामान्य जानकारी | 50 | 150 | |
शिक्षण योग्यता | 50 | 150 | |
अंग्रेजी | 20 | 60 | |
हिन्दी या संस्कृत | 30 | 90 | |
कुल | 200 | 600 | 180 मिनट |
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ TYPE) का होगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
- परीक्षा में 5 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्नो का समावेश होगा।
- यहाँ परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
- प्रश्न पत्र की समय सीमा 3 घंटे।
- गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती नहीं की जाएगी।
Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi –
अब हम यंहा पर हम Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi के बारे में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2025 Pdf हम Rehabilitation Council of India की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .
सामान्य ज्ञान –
- राजस्थान का इतिहास से संबंधित प्रश्न (Historical Aspect)
- राजस्थान की राजनीति से संबंधित प्रश्न (Political Aspect)
- राजस्थान की कला एवं संस्कृति
- राजस्थानी साहित्य
- राजस्थान का भूगोल (Geographical Aspect)
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- लोक जीवन (Folk Life)
- राजस्थान में पर्यटन (Tourism Aspect)
रीजनिंग –
- तार्तिक योग्यता (Reasoning)
- Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
- विभेदीकरण ( Discrimination)
- संबंधता (Relationship)
- एनलिसिस (Analysis)
- लॉजीकल थिंकिंग (Logical Thinking)
Teaching Aptitude –
- शिक्षण अधिगम (Teaching Learning )
- नेतृत्व गुण (Leadership Quality)
- सृजनात्मकता (Creativity)
- सतत व व्यापक मूल्यांकन (Continuous And Comprehensive Evaluation)
- सम्प्रेषण कौशल (Communication Skills)
- व्यावसायिक अभिवृति (Professional Attitude)
- सामाजिक संवेदनशीलता (Social Sensitivity)
General English-
- Comprehension
- Spotting Errors
- Narration
- Prepositions
- Articles
- Connectives
- Correction Of Sentences
- Kind Of Sentences
- Sentence Completion
- Tense
- Vocabulary
- Antonym
- One Word Substitution
- Spelling Errors
सामान्य हिंदी –
- शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
- युग्म शब्द
- वाक्य विचार
- शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
- मुहावरे एवं कहावतें
- संधि
- समास
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
संस्कृत –
- स्वर
- व्यंजन
- शब्द रूप :-
- अकारान्त पुल्लिंग
- अकारान्त स्त्रीलिंग
- नपुसकलिंग
- धातुरूप :-
- लट्लकार,
- लोट्लकार,
- लंगलकार,
- विधिलिंगलकार
- उपसर्ग एवं प्रत्यय,
- संधि :-
- स्वर,
- व्यंजन
- विसर्ग
- समास :-
- तत्पुरुष
- द्विगु,
- कर्मधारय
- लिंग एवं वचन
- विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान
Rajasthan special BSTC Syllabus Pdf In Hindi –
यंहा से आप Rajasthan special Bstc Syllabus Pdf 2025 प्राप्त कर सकते है जिसकी लिंक हमने आपको दे राखी है-
Rajasthan special BSTC Syllabus 2025 In Hindi pdf |
fAQ-
स्पेशल बीएसटीसी में क्या क्या सिलेबस आता है?
सामान्य ज्ञान , मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा ज्ञान विषय का पेपर होता है और अधिक जानकारी के लिए – Click here
स्पेशल बीएसटीसी एग्जाम कब है?
भारतीय पुनर्वास परिषद ने स्पेशल बीएसटीसी की परीक्षा तिथि को जारी कर दिया आयोजन तिथि JULY OR AUGUST में होता है.
स्पेशल बीएसटीसी में कितनी फीस लगती है?
स्पेशल बीएसटीसी के अंदर आवेदन करने हेतु आपको एक आवेदन शुल्क देना होगा विभाग ने एक फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है
स्पेशल बीएसटीसी की 2 साल की फीस कितनी है?
सरकारी कॉलेज के अंदर आपको लगभग ₹25000 पर साल के जमा करवाने होते हैं-
दोनों साल का प्राइवेट कॉलेज की वजह से ₹200000 का खर्चा हो जाता है और सरकारी कॉलेजों के अंदर सिर्फ 70 से लेकर 1 लाख रुपए में काम हो जाता है।
स्पेशल बीएसटीसी करने से क्या होता है?
स्पेशल बीएसटीसी विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों (CWSN) चाइल्ड विथ स्पेशल नीड को पढ़ाने का कोर्स होता हैं.
निकर्ष-
आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan special Bstc Syllabus In Hindi के बारे में आप समझ चुके होंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.
Kitne number par aa jayega number OBC me
this is not a prediction blog this is a syllabus related blog then I can’t prediction, also you can ask any Question to Syllabus Related.