RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi 2025 PDF, वरक्षक सिलेबस

इस पोस्ट में हम आपको RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi 2025 PDF, राजस्थान वनरक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ और राजस्थान वनपाल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

RSSB Forest Guard exam pattern In Hindi –

अब नीचे आपको RSSB Forest Guard exam pattern और RSMSSB Forester Guard exam pattern के बारे में बता रहे है-

पेपर विषय प्रश्न संख्या अंक परीक्षा समय
वनरक्षकराजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला और संस्कृति
सामान्य विज्ञान
गणित
रीजनिंग
करंट अफेयर्स
100 1002 घंटे
वनपालराजस्थान का सामान्य ज्ञान
दैनिक विज्ञान
गणित
रीजनिंग
करंट अफेयर्स
100 1002 घंटे
  • ये पेपर के सभी प्रश्न MCQ TYPE के होंगे.
  • इस पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो की कुल 100 अंक के होंगे.
  • RSSB Forest Guard परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी।
  • ये पेपर दोनों भाषाओ में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होगा.
  • इस पेपर में प्रश्न गलत करने पर १/3 की negative marking होगी.

RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi-

इस लेख में हम आपको अब नीचे rajasthan vanrakshak syllabus in hindi के बारे में नीचे बताने वाले है ऊपर हमने आपको RSSB Forest Guard exam pattern के बारे में ऊपर बता दिया है यदि आपको इस लेख में कोई कमी लगे तो RSSB Official Portal से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है –


राजस्थान का भूगोल –

  • राजस्थान: स्थिति, विस्तार, भौगोलिक स्वरूप एवं भौगोलिक विभाग,
  • मृदा,
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं वन संरक्षण,
  • जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र एवं झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं,
  • जनसंख्या: आकार, वृद्धि, वितरण, सघनता, लिंगानुपात एवं साक्षरता,
  • राजस्थान का परिवहन एवं राज्य मार्ग,
  • आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति –

  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • राजस्थान का एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा और साहित्य,
  • लोक–संस्कृति
  • वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • बोलियाँ,
  • मेले और त्यौहार,
  • आभूषण,
  • लोक कला, वास्तुकला,
  • लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच,
  • पर्यटक स्थल और स्मारक,
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति आदि।

RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi

सामान्य विज्ञान –

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन,
  • धातुएँ, अधातुएँ और प्रमुख यौगिक,
  • प्रकाश का परावर्तन और नियम,
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली,
  • मानव शरीर: संरचना, अंग प्रणाली,
  • प्रमुख मानव रोग, कारण और निदान,
  • कचरा प्रबंधन

रीजनिंग – मानसिक क्षमता-

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • श्रृंखला (Series)
  • क्रम परीक्षण (Ranking Test)
  • दिशा परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • Alphabetical Series
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • Classification
  • Analogy
  • लुप्त संख्या (Missing Numbers)
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • आकृतियों की गणना (Counting Figures)

गणित (Mathematics)-

  • HCF & LCM,
  • सरलीकरण
  • आयू
  • प्रतिशत,
  • औसत,
  • अनुपात और समानुपात
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य,
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति (एरिया, वॉल्यूम, एरिया)
  • नाव और धारा

सामाजिक अध्ययन-

  • मानव समाज की अंतःक्रियाओं और संस्कृति,
  • समाज की प्रकृति,
  • पर्यावरण और संस्थाओं में परिवर्तन,
  • समाज का विकास और महत्व,
  • सामाजिक विकास के राजनीतिक पहलू।

समसामयिक घटनाएं (Current Affairs)-

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं
  • खेल, पुरस्कार, और सम्मान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी में विकास

rajasthan vanrakshak syllabus pdf in hindi –

नीचे से आप rajasthan forester syllabus pdf in hindi or rajasthan forest guard syllabus pdf प्राप्त कर सकते है –

RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi 2025 PDF- official
राजस्थान वनरक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में – unofficial
new –>> राजस्थान वनरक्षक और वनपाल नई विज्ञप्ति 2025 PDF

ये भी पढ़े –

Rajasthan Police SI Syllabus Pdf In HindiRajasthan Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf
CET Graduation Level Syllabus 2025 In Hindi Pdf Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2025 In Hindi
RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi 2025 PdfRSMSSB Tax Assistant Syllabus In Hindi 2025 Pdf
RSMSSB lab Attendant Syllabus 2025 In Hindi PDFRSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2025 PDF

RSSB Forest Guard Syllabus In Hindi
rajasthan vanrakshak syllabus pdf in hindi

निष्कर्ष-

इस पोस्ट में हमने आपको rajasthan vanrakshak syllabus pdf in hindi और rajasthan forester syllabus pdf in hindi दोनों के पेपर पीडीऍफ़ प्रदान करा दिए है जिन्हें आप ऊपर दी गयी लिंक से प्राप्त कर सकते है.

वैसे तो अभी नया ऑफिसियल सिलेबस पीडीऍफ़ आया नहीं ये सिलेबस हमने आपको जो पिछले बार पेपर हुआ था उसी के अनुसार प्रदान कराया है.

यदि आप इस पेपर से तैयारी जारी कर सकते है क्योकि ज्यादा बदलाब नही होने वाला है इसी प्रकार का सिलेबस रहने वाला है.

यदि आपको हमारा द्वारा लिखा ये पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इसे अपने दोस्त के साथ शेयर करे और कोई कमी होतो फिर हमने नीचे कमेन्ट कर दे.

Leave a Comment