BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 Pdf, Bihar School Teacher Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

BPSC School Teacher Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको BPSC School Teacher ka Syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. merit list –
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
प्रश्न पत्रविषयप्रश्नों की संख्यासमय सीमा अंक की संख्या पद के अनुसार
1भाषा
(अर्हता)
100
प्रश्न
भाग –1– 25
भाग – 2 – 75
02 (दो) घंटे100
प्रश्न
भाग –1– 25
भाग – 2 – 75
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए
2सामान्य अध्ययन120 प्रश्न2 घंटे120 अंकप्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 9 से 10)
3विषय एवम् सामान्य अध्ययन120 प्रश्न
भाग – 1– 80 प्रश्न एवम्
भाग – 2 – 40 प्रश्न
02 घंटे120 अंक
भाग – 1– 80 अंक एवम्
भाग – 2 – 40 अंक
माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 9 से 10)
4विषय एवम् सामान्य अध्ययन120 प्रश्न
भाग – 1– 80 प्रश्न एवम्
भाग – 2 – 40 प्रश्न
02 घंटे120 अंक
120 अंक
भाग – 1– 80 अंक एवम्
भाग – 2 – 40 अंक
उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (कक्षा 9 से 10)
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न (MCQ Type) आधारित होगी.
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • भाषा का प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा, भाग 1 में 25 अंक तथा भाग दो 75 अंकों के लिए होगा।
  • इस प्रश्न पत्र में आपको 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

BPSC School Teacher Syllabus In Hindi

अब तक हमने आपको BPSC School Teacher Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है अब हम यंहा पर हम BPSC School Teacher Syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर संशय होतो BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 Pdf आप BPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

प्रश्न पत्रविषयBPSC School Teacher Syllabus In Hindi BPSC School Teacher Syllabus In Hindi
1भाषा
(अनिवार्यता)
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-1 एवं भाग-II
• भाग- 1- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (Common) होगा।
• भाग- II हिन्दी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा
• तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।
Primary to Higher Secondary School.
It Consists of 02 parts, Part-I and Part-II.
Part-I – English language which is compulsory for all.
Part-Il-Hindi language / Urdu language / Bengali language. Candidate has to options any one of the three languages.
2सामान्य अध्ययनप्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 1 से 5)
प्राथमिक गणित,
मानसिक क्षमता परीक्षण,
सामान्य अध्ययन जागरूकता,
सामान्य विज्ञान,
सामाजिक विज्ञान,
भारतीय राष्ट्रीय
आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण; 
रोजाना करेंट अफेयर्स शामिल हैं।
•सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे
For Primary School Teachers
Elementary Mathematics,
Mental ability test,
General Awareness,
General Science,
Social Science,
Indian National Movements,
Geography and Environment.
The Questions of General Studies will be related to the syllabus of the Primary School but its standard according to the prescribed minimum qualification of the candidate.
3विषय एवम् सामान्य अध्ययनमाध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 9 से 10)
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा – भाग 1 एवम् भाग 2
• भाग- 1 – एक विषय पत्र है।
उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से एवं
किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है-
हिन्दी,
बांग्ला,
उर्दू ,
संस्कृत,
अरबी,
फारसी,
अंग्रेजी,
विज्ञान,
गणित एवं
सामाजिक विज्ञान |
•विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन
इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक
में होगा।
•भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक
विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम न्यूनतम योग्यता के अनुसार होगा।
प्राथमिक गणित,
सामान्य जागरूकता,
सामान्य विज्ञान,
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भूगोल
For Secondary School Teachers.
Part-I and Part-II-
Part-I is a Subject paper.
Candidate has to opt Any One of the papers:-
Hindi,
Bengali,
Urdu,
Maithili,
Sanskrit,
Bhojpun,
Arabic,
Persian,
English,
Science,
Mathematics & Social Science.
The questions of subject paper will be related to the syllabus of the Secondary School but its standard according to the prescribed minimum qualification of the candidate.
Part-II is General Studies.
Elementary Mathematics,
General Awareness,
General Science,
Indian National Movements and Geography.
The Questions of General Studies will be related to the syllabus of the Secondary School but its standard according to the prescribed minimum qualification of the candidate.
4विषय एवम् सामान्य अध्ययनउच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 11 से 12)
•यह पत्र दो भाग में होंगे यथा-भाग-1 एवं भाग-2
•भाग-1- एक विषय पत्र है।
उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है-
हिन्दी,
उर्दू ,
अंग्रेजी,
संस्कृत,
बांग्ला,
मैथिली,
मगही,
अरबी,
फारसी,
भोजपुरी,
पाली,
प्राकृत,
गणित,
भौतिकी,
रसायन शास्त्र,
वनस्पति विज्ञान,
जन्तु विज्ञान,
इतिहास,
राजनीति विज्ञान,
भूगोल,
अर्थशास्त्र समाज शास्त्र,
मनोविज्ञान दर्शन शास्त्र,
गृह विज्ञान,
कम्प्यूटर साइंस
वाणिज्य, लेखा,
संगीत एवं उद्यमिता
•विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम योग्यता के अनुसार होगा।
•भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम न्यूनतम योग्यता के अनुसार होगा।
प्राथमिक गणित,
सामान्य जागरूकता,
सामान्य विज्ञान,
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भूगोल
For Higher Secondary School Teachers.
Consists of 02 parts,
Part-I and Part-II.
Part-I is a Subject paper.
Candidate has to options Any One of the paper
Hindi,
Urdu,
English,
Sanskrit,
Bengali,
Maithiti,
Magahi,
Arabic,
Persian,
Bhojpuri,
Pali,
Prakrit,
Mathematics,
Physics,
Chemistry,
Botany,
Zoology,
History,
Political Science,
Geography,
Economics,
Sociology,
Psychology,
Philosophy,
Home Science,
Computer Science,
Commerce Accountancy,
Music & Entrepreneurship.
The questions of subject paper will be related to the syllabus of the Higher Secondary School but its standard according to the prescribed minimum qualification of the candidate.
Part-II is General Studies.
Elementary Mathqmatics,
General Awareness,
General Science,
Indian National Movements
Geography.
The Questions of General Studies will be related to the syllabus of the Higher Secondary School but its standard according to the prescribed minimum qualification of the candidate

BPSC School Teacher Syllabus Pdf In Hindi  

BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 pdf
Page No. -4 से देखे
BPSC School Teacher Syllabus In Hindi
BPSC School Teacher Syllabus Pdf In Hindi
BPSC School Teacher Syllabus In Hindi

यह भी पढ़े –

Bihar Police SI Syllabus In Hindi Bihar Forester Syllabus In Hindi PDF
Bihar Stet Syllabus In Hindi Bihar Deled Syllabus In Hindi
Bihar Civil Court Peon Syllabus In Hindi Bihar Daroga Syllabus In Hindi
Bihar Fireman Syllabus In Hindi Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.