UGC Net Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि UGC Net Syllabus In Hindi 2025 Pdf, UGC Net Syllabus Pdf In Hindi, यूजीसी नेट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान करिंगे.

UGC Net Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UGC Net ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Paper – I
  3. paper – II
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय प्रश्नों की संख्या अंकसमय
प्रश्न पत्र-1  शिक्षण और शोध अभिवृत्ति50100
प्रश्न पत्र-2 विषय से संबंधित100200
योग150300 3 घंटे 
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक नही काटा जायेगा.
UGC Net Exam Pattern In Hindi

UGC Net Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UGC Net Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है और अब हम यंहा पर हम UGC Net Syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर संशय होतो UGC Net Syllabus In Hindi 2025 pdf होतो आप UGC NET की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

UGC NET paper 1 Syllabus In Hindi –

अब आपको हम यंहा पर UGC NET paper 1 Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है जो इस प्रकार से है –

Unit- 1 शिक्षण अभिवृत्ति

शिक्षण : अवधारणाएं, उद्देश्य,
शिक्षण का स्तर (स्मरण शक्ति, समझ और बिचारात्मक), विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
शिक्षार्थी की विशेषताएं : किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक /भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
शिक्षण प्रभावक तत्त्व :
शिक्षक,
सहायक सामग्री,
संस्थागत सुविधाएं,
शैक्षिक वातावरण उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति :
अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति,
ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा, मूक्स इत्यादि)।
शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित।
मूल्यांकन प्रणालियां :
मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार,
उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन,
कंप्यूटर आधारित परीक्षा,
मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार।

Unit -2 शोध अभिवृत्ति

शोधः अर्थ,
प्रकार और विशेषताएं,
प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
शोध पद्धतियां : प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
शोध के चरण :
शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग
शोध नैतिकता

Unit– 3 बोध

एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Unit– 4 संप्रेषण

संप्रेषण : संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
प्रभावी संप्रेषण : वाचिक एवं गैर – वाचिक,
अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण,
कक्षा-संप्रेषण
प्रभावी संप्रेषण की बाधाएं
जन-मीडिया एवं समाज

Unit – 5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति

संख्या श्रेणी,
अक्षर श्रृंखला,
कूट और संबंध
अंश,
समय और दूरी,
अनुपात,
समानुपात,
प्रतिशतता,
लाभ और हानि
व्याज और छूट,
औसत

Unit – 6 युक्तियुक्त तर्क

युक्ति के ढांचे का बोध : युक्ति के रूप,
निरूपाधिक तर्कवाक्य का ढाँचा,
अवस्था और आकृति,
औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति दोष,
भाषा का प्रयोग,
शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्थ,
बिरोध का परंपरागत वर्ग
युक्ति के प्रकार; निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण
अनुरूपताएं
वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग
भारतीय तर्कशास्त्र : ज्ञान के साधन
प्रमाण : प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द,
अर्थापत्ति और अनुपलब्धि।
अनुमान की संरचना, प्रकार,
व्याप्ति, हेत्वाभास।

Unit – 7 आंकड़ों की व्याख्या

आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
चित्रवत वर्णन (वार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाईचार्ट, टेबल चार्ट और रेखा-चार्ट) और आंकड़ों का मान-चित्रण
आंकड़ों की व्याख्या
आंकड़े और सुशासन

Unit – 8 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)

आई.सी.टी : सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दाबली
इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल,
श्रव्य-दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले
आई सी टी और सुशासन

Unit – 9 लोग, विकास और पर्यावरण

विकास और पर्यावरण : मिलेनियम बिकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य

मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव

पर्यावरणपरक मुद्दे : स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो-मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलबायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम मानव
स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
प्राकृतिक और उर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भूताप, बायो-मास, नाभिकी और वन

प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं : न्यूनीकरण की युक्तियां
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986),
जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना ,
अन्तर्राष्ट्रीय समझौते / प्रयास क्योटो प्रोटोकॉल,
पेरिस समझौता,
अंतरराष्ट्रीय सौर संधि मोंट्रीयल प्रोटोकॉल,
रियो सम्मलेन,
जैव विबिधता सम्मेलन,

Unit– 10 उच्च शिक्षा प्रणाली

उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्धव
भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा
नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन

UGC Net Syllabus Pdf In Hindi

UGC Net PAPER 1 Syllabus In Hindi 2025 PDF

UGC NET paper 2 Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UGC NET paper 1 Syllabus In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है आप यंहा पर हम UGC paper 2 Net Syllabus in hindi PDF SUBJECT WISE प्राप्त कर सकते है-

पेपर कोडUGC Net Syllabus Pdf In Hindi —-विषय
0UGC NET PAPER 1 सामान्य पेपर (पेपर -I)
1अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास पारिस्थितिकी / व्यावसायिक अर्थशास्त्र
2यूजीसी नेट राजनीति विज्ञान सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
3यूजीसी नेट दर्शन सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
4यूजीसी नेट मनोविज्ञान सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
5यूजीसी नेट समाज शास्त्र सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
6यूजीसी नेट इतिहास सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
7मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
8व्यापार
9यूजीसी नेट शिक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
10सामाजिक कार्य
1 1रक्षा और सामरिक अध्ययन
12यूजीसी नेट गृह विज्ञान सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
14सार्वजनिक प्रशासन
15जनसंख्या अध्ययन
16संगीत
17प्रबंधन (व्यवसाय प्रशासन सहित। Mgt। / विपणन / विपणन Mgt। / औद्योगिक संबंध और कार्मिक Mgt। / कार्मिक Mgt। / वित्तीय Mgt। / सहकारी प्रबंधन)
20यूजीसी नेट हिन्दी साहित्य सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
25यूजीसी नेट संस्कृत सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
30यूजीसी नेट अंग्रेज़ी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
31यूजीसी नेट भाषा विज्ञान सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
43राजस्थानी
46प्रौढ़ शिक्षा/सतत शिक्षा/एंड्रगॉजी/गैर औपचारिक शिक्षा।
47यूजीसी नेट शारीरिक शिक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
49अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन
50भारतीय संस्कृति
55श्रम कल्याण/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और समाज कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन
58यूजीसी नेट कानून सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
59पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
60बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन
62धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन
63जनसंचार और पत्रकारिता
65प्रदर्शन कला – नृत्य/नाटक/रंगमंच
66संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण
67पुरातत्त्व
68अपराध विज्ञान
Criminology
71यूजीसी नेट लोक साहित्य सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
72तुलनात्मक साहित्य
73संस्कृत पारंपरिक विषय (सहित) ज्योतिष/सिद्धांत ज्योतिष/नव्य व्याकरण/व्याकरण/मीमांसा/नव्यन्याय/सांख्य योग/तुलनात्मक दर्शन/शुक्ल यजुर्वेद/माधव वेदांत/धर्मशास्त्र/साहित्य/पुरानोतिहास/आगम)।
74महिला अध्ययन
79विजुअल आर्ट (ड्राइंग और पेंटिंग/मूर्तिकला ग्राफिक्स/अनुप्रयुक्त कला/कला का इतिहास सहित)
80यूजीसी नेट भूगोल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
81सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य
82फोरेंसिक विज्ञान
87कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग
88इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान
89यूजीसी नेट पर्यावरण विज्ञान सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
90रक्षा/रणनीतिक अध्ययन, पश्चिम एशियाई अध्ययन, दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन, अफ्रीकी अध्ययन, दक्षिण एशियाई अध्ययन, सोवियत अध्ययन, अमेरिकी अध्ययन सहित अंतर्राष्ट्रीय संबंध/अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन सहित राजनीति।
91प्राकृत
92मानवाधिकार और कर्तव्य
93पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन।
100यूजीसी नेट योग सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
101सिंधी
102हिंदू अध्ययन
UGC Net Syllabus In Hindi
UGC Net Syllabus In Hindi
UGC NET paper 1 Syllabus In Hindi
UGC Net Syllabus Pdf In Hindi

FAQ-

नेट एग्जाम पास करने के लिए कितने नंबर होना चाहिए?

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर) को दोनों पेपरों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए

नेट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

विषयों की संख्या 101 है।

नेट की उम्र कितनी होती है?

31 वर्ष से अधिक जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र नहीं होनी चाहिए। – एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल और पीडब्ल्यूडी वर्ग वालों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट रखी गई है।

नेट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन जेआरएफ के लिए आप केवल तीन बार प्रयास कर सकते हैं। एक परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, और उम्मीदवार कई बार परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं।

क्या नेट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है।

नेट के फॉर्म साल में कितनी बार भरे जाते हैं?

यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार क्रमश: जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UGC Net Syllabus In Hindi 2025 PDF के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

Leave a Comment