UP VDO Syllabus In Hindi 2025 PDF

आज हम जानेंगे कि UP VDO Syllabus In Hindi 2025 PDF, यूपी वीडीओ सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

UP VDO Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP VDO ka Syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. interview (साक्षात्कार)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याअंककुल समय
सामान्य हिंदी (हिंदी ज्ञान और लेखन क्षमता)501002 घंटे
सामान्य बुद्धि (mental ability)50100
सामान्य ज्ञान 50100
कुल150300
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं जिनमें 120 मिनट (2 घंटे) में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य हिंदी, समान्य ज्ञान एवं समान्य अध्ययन, सामान्य बुद्धि (mental ability) विषय से पूछे गए सवाल।
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 300 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/5 (0.20) की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

UP VDO Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम UP VDO Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो UPSSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान –

  • भारत का भूगोल
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • भारत में आर्थिक मुद्दे
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • खेल
  • भारतीय संस्कृति
  • सामान्य विज्ञान
  • देश और राजधानियाँ
  • नए आविष्कार
  • संगीत और साहित्य
  • ग्रामीण समाज/पंचायत
  • स्टेटिक जीके
  • उत्तर प्रदेश के करेंट अफेयर्स और जीके

सामान्य हिंदी-

  • समास,
  • पर्यायवाची,
  • विलोम,
  • तत्सम एवं तद्भव,
  • संधियां,
  • अलंकार,
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण,
  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे,
  • वाक्य संशोधन,
  • लिंग,
  • वचन,
  • कारक,
  • काल,
  • वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित,
  • अनेकार्थी शब्द,
  • अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न

सामान्य बुद्धि (mental ability)-

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • संख्या रैंकिंग
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • सीरीज
  • दिशा परीक्षण
  • डाटा पर्याप्तता
  • तार्किक वेन आरेख
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानताएं
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली

UP VDO Syllabus PDF In Hindi-

नीचे दिए लिंक से आप पेज न. से पीडीऍफ़ प्राप्त करे सकते है –

UP VDO Syllabus In Hindi 2025 PDF

यह भी पढ़े –

UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi UP SI Syllabus In Hindi PDF
UP Police Jail Warder Syllabus In Hindi UP Lekhpal Syllabus In Hindi
UP Police Syllabus In Hindi PDFUP Police Radio Operator Syllabus In Hindi
UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus In Hindi
UP VDO Syllabus In Hindi
UP VDO Syllabus PDF In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UP VDO Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment