RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi, Rajasthan Live Stock Assistant syllabus Pdf In Hindi हम आपको नीचे बताने वाले हैं.

RSMSSB pashudhan sahayak exam pattern in hindi –

अब हम आपको यहाँ पर RSMSSB pashudhan sahayak ka Syllabus and exam pattern in hindi के बारे में बताने वाले है जो इस प्रकार है-

  • written objective test –
  • merit list –
  • document varrification –
प्रश्न पत्रविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
Part-Aराजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परंपराएं, विरासत एवं
राजस्थान का भूगोल,
राजस्थान की अर्थव्यवस्था,
राजस्थान की राजनितिक व्यवस्था,
सामान्य विज्ञान
50 150 अंक3 घंटे
Part-Bवेटरनरी साइंस100
कुल150
  • इस प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
  • इसमें परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए।
  • जिसमे 50 प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान के होंगे और 100 प्रश्न वेटेनरी साइंस के होंगे.
  • इस पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का परीक्षा समय।
  • पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, राजस्थान इतिहास, भूगोल और पशु चिकित्सा विज्ञान विषय होंगे।
  • इस परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत है।
  • वे उम्मीदवार जो न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, वे योग्य नहीं होंगे।

RSMSSB pashudhan sahayak syllabus In hindi –

अब हम यंहा पर हम RSMSSB pashudhan sahayak syllabus in hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आप RSMSSB pashudhan sahayak syllabus in hindi 2025 Pdf तो आप Rsmssb की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परंपराएं एवं विरासत:-

  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा, और विरासत
  • प्राचीन ईसाई कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बाला महल और बैराठ।
  • राजस्थान का इतिहास,
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी विशाल राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ-किले एवं स्मारक, कलाएँ, चित्रकार और हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनितिक आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • लोक भाषाएं (बोलिया) एवं साहित्य ।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियां।
  • मेले एवं त्यौहार,
  • रीति रिवाज,
  • वेशभूषा तथा आभूषण।

राजस्थान का भूगोल-

  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप : जलवायु दशाएं, वनस्पति, मृदाएं, नदियां, बांध,
  • झीले। राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज सम्पदा, वन सम्पदा,
  • जल-संसाधन, पशु सम्पदा,
  • वन्य जीव, अभ्यारण्य एवं संरक्षण।
  • जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात।
  • प्रमुख जनजातियां।
  • राजस्थान मे पर्यटन।

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था-

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका),
  • मौलिक अधिकार,
  • राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्त्तव्य ।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था:
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री,
  • राज्य विधानसभा,
  • उच्च न्यायालय,
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग,
  • राज्य निर्वाचन आयोग,
  • राज्य सूचना आयोग,
  • राज्य मानव अधिकारी आयोग,
  • राज्य का मुख्य सचिव,
  • जिला प्रशासन ।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायतीराज ।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास:
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें,
  • कृषि आधारित
  • उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं,
  • मरू भूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं,
  • हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं,
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम (MNREGA),
  • विकास संस्थाएं,
  • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएं,
  • पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

दैनिक विज्ञान –

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes);
  • ऑक्सीकरण एवं अपचयन क्रियाएं (Oxidation and reduction reaction);
  • उत्प्रेरक (Catalysts) ।
  • धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds);
  • सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compouds used in daily life) |
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon);
  • हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons);
  • कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon);
  • क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फियॉन (Chloro-Fluorocarbon or Freons);
  • सी.एन.जी. (Compressed Natural gas);
  • बहुलक (Polymers);
  • साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents) |
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics);
  • मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel’s law of inheritance);
  • गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes);
  • न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids);
  • प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis);
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human);
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study);
  • पारिस्थितिक तंत्र की संरचना (Structure of ecosystems);
  • पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem);
  • पारिस्थितिक तंत्र में उर्जा प्रवाह (Energy flowin ecosystem);
  • जैव भू रसायनिक चक (Biogeochemical cycles);
  • जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology: General information);
  • जैव-पेटेन्ट (Bio-patent);
  • नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties);
  • ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव (Transgenic organisms) |
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals),
  • पादपो का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants) |
  • रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Bloods transfusion);
  • आर. एच. कारक (Rh factor);
  • रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health);
  • कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health)।
  • मानव रोगः कारण एवं निवारण (Human disease: Cause and cures) ।

कम्प्यूटर का ज्ञान-

  • Characteristics of Computers.
  • Computers Organization including RAM, ROM,
  • File system,
  • Input & Output Devices.
  • MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point).

समसामायिक घटनाएं-

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

भाग- 2 – पशु चिकित्सा विज्ञान

यह भाग इस पेपर का दूसरा भाग है जो की आपको अपनी वेटेनरी विषय से संभंधित सवाल इसमें पूछे जायेंगे को अपने अपनी डिग्री लेते समय अध्यन किया होगा जिसके निम्न बिंदु है-

  1. पशु चिकित्सा एनाटॉमी का परिचय
  2. वेटरनरी फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री का परिचय
  3. पशुपालन विस्तार
  4. पशु चिकित्सा का परिचय
  5. लघु पशु चिकित्सा सर्जरी
  6. पशु पोषण का परिचय
  7. पशु प्रबंधन का परिचय
  8. पशु प्रजनन और आनुवंशिकी का परिचय
  9. पशु प्रजनन के लिए परिचय का परिचय
  10. पशु चिकित्सा फार्माकोलॉजी का परिचय

RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus pdf In Hindi –

RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus in hindi 2025 Pdf
पेज न. – 18 से

यह भी पढ़े –

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Police Syllabus In Hindi PDF RSMSSB LDC Syllabus In Hindi PDF
Rajasthan Police SI Syllabus In Hindi PDF Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Mahila ASI Syllabus In Hindi RAS Syllabus PDF In Hindi
RPSC PTI Grade 2 Syllabus In Hindi Pdf RPSC Librarian Grade 2 Syllabus In Hindi Pdf …
rajasthan Live Stock Assistant syllabus In hindi
rajasthan Live Stock Assistant syllabus In hindi
RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi
RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi
RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus Pdf In Hindi
RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus Pdf In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की RSMSSB pashudhan sahayak syllabus in hindi 2025 Pdf हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

27 thoughts on “RSMSSB Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi 2025 Pdf”

Leave a Comment