Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi 2025 Pdf, UK Police Syllabus PDF In Hindi, उत्तराखंड पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ प्रदान कराने वाले है.

uttarakhand police constable Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको uttarakhand police constable ka Syllabus and Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण- physical test
  3. document Verification
विषयप्रश्न की संख्याअंक संख्यासमय
भारत और उत्तराखंड सामान्य ज्ञान7070
सामान्य हिंदी3030
कुल10010090 मिनट
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिनमें 90 मिनट में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य हिंदी, समान्य ज्ञान एवं समान्य अध्ययन, उत्तराखंड सामान्य अध्यन विषय से पूछे गए सवाल।
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 100 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Nagetive Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

uttarakhand police constable syllabus in hindi –

अब हम आपको uttarakhand police constable syllabus in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप uttarakhand police constable syllabus in hindi 2025 Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप की UKSSSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

UK Police Syllabus In Hindi –

भारत सामान्य अध्ययन-

  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारत की राजव्यवस्था
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संस्कृति
  • Current Affairs (राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और उत्तराखंड)

उत्तराखंड सामान्य अध्ययन-

  • उत्तराखंड का इतिहास और भूगोल
  • उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत
  • भारत और उत्तराखंड में सामाजिक-आर्थिक विकास
  • रोजमर्रा के अवलोकनों और उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान और उस ज्ञान को व्यावहारिकता

Reasoning (तार्किक विचार)-

  • मौखिक तर्क
  • गैर-मौखिक तर्क
  • अंकगणित
  • अक्षरांकीय तर्क
  • दृश्य तर्क
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • समस्या को सुलझाना
  • निर्णय लेना
  • रक्त संबंध
  • वर्गीकरण
  • युक्तिवाक्य
  • घड़ियां और कैलेंडर

सामान्य हिंदी-

  • संधि एवं संधि विच्छेद
  • समास
  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • वाच्य
  • क्रिया
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • अलंकार
  • रस
  • तत्सम एवं तदभव

Uttarakhand Police Constable Syllabus Pdf In Hindi –

Uttarakhand Police Constable Syllabus in hindi 2025 Pdf

यह भी पढ़े –

UKPSC EO And TRI Syllabus In Hindi Pdf Uttarakhand SI Syllabus In Hindi Pdf
Uttarakhand Patwari Syllabus In Hindi UKPSC Jail Warder Syllabus In Hindi
Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi

uttarakhand police constable physical test details-

Uttarakhand police constable written test पास करने बाद आप physical test के लिए qualify हो जाते है फिर इसके लिए आपको पास करने के बाद आपको मेरिट में आपना नर जुड़वा सकते है.

सेक्शनMale (General / OBC / SC / EWS)Female only For (Fireman)
लम्बाई165 CMS152 CMS
छाती78.8-83.8 CMSNA
Cricket Ball Through50-70 Meter.16-32 Meters.
लम्बी कूद13-18 Feet08-13 Feet
Chining Grip05-10 Times.NA
उठक बैठक50-100 in 02 MinNA
दंड25-75 in 04 Min.NA
दौड़03 Km in 10-20 Min.50 Meter in 11-16 Second
फटाक दौड़NA24×4 Meter in 29-26 Second
SkeepingNA55-80 – 01 Minutes
Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना uttarakhand police constable syllabus in hindi के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment