UKPSC Prelims Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम आपको UKPSC Prelims Syllabus In Hindi 2025 Pdf, युकेपीएससी प्री एग्जाम सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, UKPSC PCS PRE Syllabus In Hindi आपको प्रदान करने वाले है.

UKPSC PCS Exam Pattern In Hindi –

  • लिखित परीक्षा (Written objective Exam) –
  • Pre Paper
  • Main Paper
  • Interview
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

UKPSC PCS prelims Exam Pattern In Hindi –

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1.सामान्य अध्ययन 1501502 घंटे।
2.सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा1501502 घंटे
कुल3003004 घंटे।
  • UKPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  • UKPSC प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे।
  • paper 1 सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के लिए होगा।
  • paper 2 बौद्धिक परीक्षण के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक के लिए होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान किया गया है।

UKPSC PCS Mains Exam Pattern In Hindi –

प्रश्न पत्र संख्याविषयअंकसमयावधि
Paper-Iभाषा (35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है)30003 घंटे
Paper-Ilभारत का इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, समाज एवं संस्कृति20003 घंटे
Paper-Illभारतीय राजव्यवस्था, सामाजिक न्याय, अंतर्राष्ट्रीय संबंध20003 घंटे
Paper-IVभारत एवं विश्व भूगोल20003 घंटे
Paper-Vआर्थिक एवं सामाजिक विकास20003 घंटे
Paper-VIसामान्य विज्ञान एवं प्रद्योगिकी20003 घंटे
Paper-VIIसामान्य अभिरुचि एवं आचार शास्त्र20003 घंटे
कुल1500
  • UKPSC PCS mains परीक्षा प्रश्नों का प्रकार वर्णात्मक लिखित होगा।
  • UKPSC mains परीक्षा में कुल 6 प्रश्न पत्र होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र में 200अंक होंगे।
  • UKPSC paper 2 के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए 03 घंटे का समय दिया जायेगा.

UKPSC PCS interview Process Details In Hindi –

क्रमांक.विषयकुल अंक
1.साक्षात्कार200
कुल अंकप्रारंभिक + मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार2000

UKPSC Prelims Syllabus In Hindi –

अब हम आपको UKPSC Prelims Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UKPSC Prelims Syllabus In Hindi 2025 Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप की UKPSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

part- A सामान्य अध्ययन-

  • राष्ट्रीय आंदोलन
  • विश्व भूगोल
  • भारतीय भूगोल
  • भारत का संविधान
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय राजनीति
  • पंचायती राज
  • लोक नीति एवं अधिकार संबंधित मुद्दे
  • आर्थिकी
  • सामाजिक विकास
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रद्योगिकी
  • पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न
  • उत्तराखंड का भूगोल
  • उत्तराखंड का इतिहास एवं संस्कृति
  • ब्रिटिश प्रशासन
  • टिहरी रियासत
  • उत्तराखंड से संबंधित जन आंदोलन, जलवायु परिवर्तन
  • करंट अफेयर्स, प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • भारतीय इतिहास ( प्राचीन, मध्य, आधुनिक )
  • खेल
  • पर्यटन
  • भारतीय राजनीति
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र।
  • सामान्य विज्ञान
  • देश और राजधानियाँ
  • नागरिक शास्त्र
  • आविष्कार और खोज इत्यादि।

part- b सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (Aptitude Test)

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • घन
  • कैलेंडर
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • खाली स्‍थान भरना
  • कथन पूर्वधारणा
  • कथन निष्कर्ष
  • दर्पण, जल प्रतिबिंब
  • अंकगणितीय तर्क
  • दिशा परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • क्रम परीक्षण
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण आदि।

UKPSC Prelims Syllabus Pdf In Hindi –

आप नीचे दिए लिंक से युकेपीएससी प्री एग्जाम सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्राप्त कर सकते है –

युकेपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
page no.- 23

यह भी पढ़े –

UKPSC EO And TRI Syllabus In Hindi Pdf Uttarakhand Patwari Syllabus In Hindi
Uttarakhand SI Syllabus In Hindi Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi
UKPSC Prelims Syllabus In Hindi
UKPSC Prelims Syllabus In Hindi
UKPSC Prelims Syllabus In Hindi

FAQ-

उत्तराखंड में पीसीएस की सैलरी कितनी है?

उत्तराखंड में पीसीएस की सैलरी 34,400 – रु. लागू भत्तों सहित 1,12,400 रुपये के वेतनमान के भीतर यूकेपीएससी वेतन मिलेगा

उत्तराखंड पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

उत्तराखंड पीसीएस में प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर और मुख्य परीक्षा में कुल 7 पेपर होते हैं

उत्तराखंड पीसीएस के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षाओं के लिए आयु सीमा आमतौर पर 21 से 42 वर्ष के बीच होती है

उत्तराखंड पीसीएस की तैयारी कैसे शुरू करें?

सबसे पहले आपको उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का सिलेबस को पूरा अच्छे से पढना होंगा और उसके बाद उसमे शामिल विषयों को समझने के लिए यूकेपीएससी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना महत्वपूर्ण है।

यूपी पीसीएस सिलेबस क्या है?

यूपी पीसीएस सिलेबस जिसमे प्रारंभिक परीक्षा में वर्तमान घटनाओं, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और सामान्य विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों की समझ और कौशल का मूल्यांकन करने के लिए तैयार किया गया है। पेपर I और पेपर II को मिलाकर, यूकेपीएससी 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो भागों में एक वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UKPSC Prelims Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment