आज हम जानेगे की IB Security Assistant Syllabus In Hindi 2025 Pdf, IB SA MT Syllabus Pdf In Hindi, आईबी एसए एमटी सिलेबस हिंदी में प्रदान कराने वाले है.
IB Security Assistant Exam pattern in hindi –
अब आपको हम यंहा पर IB Security Assistant ka syllabus and Exam pattern in hindi के बारे में बताने वाले है-
- written objective exam-
- tier- 1
- tier-2
- Documents Verification –
IB SA MT Tier 1 Exam pattern in hindi–
पेपर | विषय | अंक | प्रश्न संख्या | समय सीमा |
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स | 40 | 100 | ||
Tier-I SA | Quantitative Aptitude (गणित) | 20 | ||
Logical ability and Reasoning | 20 | |||
English Language | 20 | |||
कुल | 100 | 100 | 1 घंटे |
- इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
- IB SA के परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट (1 घंटे) का समय मिलता है।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 (Negatives marking) अंक की होती है।
IB SA MT Tier 2 Exam pattern in hindi–
पेपर | विषय | अंक | कुल अंक |
Tier-II MT | Motor Mechanism and Driving Test cum Interview | 50 | 50 |
- IB सिक्योरिटी असिस्टेंट Tier 2 परीक्षा पासिंग प्रकार की होती है।
- आईबी सुरक्षा सहायक टियर- II परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक लगभग 40% होगा।
- यानि Tier 2 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 50 में से 20 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
- उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन प्री परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा।
- उम्मीदवारों का प्रशिक्षक वाहन के बारे में अभ्यर्थियों के व्यावहारिक ज्ञान और वाहन में छोटी-मोटी खामियों को दूर करने की भी जांच करेंगे।
IB Security Assistant Syllabus In Hindi –
अब हम आपको IB Security Assistant Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप IB Security Assistant Syllabus In Hindi 2025 Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप MHA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –
सामान्य भूगोल प्रदूषण पर्यावरण नदियाँ और बाँध मंदिर और स्मारक पुरस्कार और सम्मान देश संगीत नृत्य अर्थव्यवस्था सामान्य अर्थशास्त्र अध्ययन प्रसिद्ध स्थान और व्यापार जागरूकता पर्यावरण सांख्यिकीय डेटा समयानुसार समसामयिक घटनाएँ (राष्ट्रीय) महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं लेखक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स देशों की राजधानी और मुद्रा राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य महत्वपूर्ण योजनाएँ एवं परियोजनाएँ व्यक्ति स्थान पुरस्कार और लेखक विविध |
English Language –
Error Spotting Fill in the Blanks Single/ Double Fillers Sentence Completion Sentence Reconstruction Sentence Improvement Paragraph Formation Cloze Tests Paragraph Completion Common Errors Spotting Errors English Comprehension English Vocabulary Idioms Phrases Jumbled Sentences and Phrases Synonyms and Antonyms Para-Jumble Sentences One-word Substitution |
Logical ability and Reasoning-
कोडिंग – डिकोडिंग दिशा एवं दूरी बैठने की व्यवस्था वेन आरेख कोडिंग और डिकोडिंग इनपुट आउटपुट कथन एवं धारणाएँ आदेश एवं रैंकिंग अक्षरांकीय श्रृंखला गपशप खून के रिश्ते तर्क उपमाएँ कैलेंडर डेटा पर्याप्तता घड़ी असमानताएँ कथन और तर्क कथन और पूर्वधारणाएँ कथन और निष्कर्ष कथन और कार्यवाही कारण और परिणाम अभिकथन और कारण निर्णय लेना आँकड़े पर्याप्तता शब्दों पर आधारित प्रश्न, इत्यादि। |
Quantitative Aptitude (गणित)-
नंबर सिस्टम वर्गमूल घनमूल दशमलव और भिन्न ल.स और.म. स. सरलीकरण अनुपात और समानुपात औसत आयु संबंधी प्रश्न साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज प्रतिशत लाभ और हानि नाव और धाराएँ घड़ी और कैलेंडर मिश्रण पाइप और टंकी ट्रेन संबंधित प्रश्न कार्य , समय और दूरी क्षेत्रमिति – क्षेत्र और आयतन ठोस का आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल |
IB Security Assistant Syllabus Pdf In Hindi –
नीचे दिए गये लिंक से आप IB Security Assistant Syllabus Pdf प्राप्त कर सकते है –
IB Security Assistant Syllabus in hindi 2025 Pdf page no.- 6 |
FAQ-
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट का सिलेबस क्या है?
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट का सिलेबस परीक्षा दो स्तरीय चयन प्रक्रिया में आयोजित की जाएगी, जिसमें एक वस्तुनिष्ठ पेपर, एक साक्षात्कार, साथ ही एक मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट शामिल है.
टियर-1 पेपर में सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता और तर्क और अंग्रेजी भाषा शामिल होगी
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट क्या होता है?
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी को सुरक्षा/कानून के संबंध में जानकारी एकत्र करने और समस्याओं की व्यवस्था करने में सहायता करता है। वे अधिकारियों के निर्देश के अनुसार पुलिस को मामलों की रिपोर्ट करने के लिए भी जिम्मेदार हैं।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट की तैयारी कैसे करें?
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों को आसानी से समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें । टियर-1 पेपर में सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता और तर्क और अंग्रेजी भाषा शामिल होगी समय प्रबंधन का अभ्यास करें ताकि आप दिए गए समय में पेपर हल कर सकें।
परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझने के लिए परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लें
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट में टियर 2 क्या है?
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट में टीयर-2 एमटीएस और एसए के लिए ड्राइविंग टेस्ट सह साक्षात्कार के लिए वर्णनात्मक प्रकार का होगा।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट की सैलरी पैकेज औसतन 2,60,400 – 8,29,200 रूपये होगी, जो 7वें CPC के पे स्तर 3 के अनुसार तय की जाती है।
क्या मैं 12वीं के बाद आईबी ज्वाइन कर सकता हूं?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है।
आईबी सुरक्षा सहायक के लिए अधिवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है?
आईबी सुरक्षा सहायक के लिए उस राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसके लिए अभ्यर्थी ने आवेदन किया है
निकर्ष-
आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना IB Security Assistant Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.