UP PGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि UP PGT Syllabus In Hindi 2025 PDF, युपी पीजीटी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

यदि आप UP PGT Grade Exam 2025 की तैयारी कर रहे है तो आपको हम UP PGT Syllabus Pdf प्रदान करने वाले है.

UP PGT Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको यंहा पर UP PGT Ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है जो की निम्न प्रकार से है –

  • लिखित परीक्षा ( 85%)
  • साक्षात्कार (Interview) (10%)
  • विशेष योग्यता  (5%)
  • merit list –
विषय अंकसमय सीमा
लिखित परीक्षा/ (तदर्थ शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा+ अधिभार)425 अंक
साक्षात्कार (Interview)50 अंक
विशेष योग्यता पर अधिभार25 अंक
कुल योग 500 अंक120 मिनट
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • इस परीक्षा 125 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा के लिए कुल अंक 425 हैं।
  • इस परीक्षा का एक प्रश्न 3.4 अंकों का होगा।
  • इस लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की है।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं है.
  • इस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा.

UP PGT Interview process details – (10%)

  • अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवक्ता संवर्ग के साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।
  • 10 में से 4 अंक उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान की समझ पर दिए जाएंगे।
  • व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
  • अभिव्यक्ति की योग्यता के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे।

UP PGT विशेष योग्यता  के अंक (5%) –

  • डायरेक्ट उपाधि वाले उम्मीदवारों को 2% अंक दिए जाएंगे।
  • M. Ed की उपाधि रखने वाले उम्मीदवारों को 2% अंक दिए जाएंगे।
  • B.Ed की उपाधि रखने वाले उम्मीदवारों को 1% अंक दिए जाएंगे।
  • यदि उम्मीदवार ने  M. Ed किया है और b. ed भी किया है तो उसको केवल M. Ed के अंकों का लाभ प्राप्त होगा।
  • राज्य की टीम के माध्यम से किसी राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने के लिए 1% अंक  प्रदान किए जाएंगे।

UP PGT Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम UP PGT Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो युपी पीजीटी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में तो आप UPSESSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • भारतीय संविधान
  • खेल और पुरस्कार,
  • भारतीय राजनीति
  • देश और राजधानियाँ
  • किताबें और लेखक
  • करेंट अफेयर्स

General English –

  • Verb,
  • Noun,
  • Articles,
  • Voices,
  • Adverbs,
  • Direct & Indirect Speech, S
  • Subject-Verb Agreement,
  • Conjunctions,
  • Tenses,
  • Phrasal Verbs,
  • Idioms And Phrases,
  • Synonyms, Antonyms
  • One-Word Substitution,
  • Spelling Correction
  • Comprehension, Etc

संख्यात्मक योग्यता-

  • बीजगणित,
  • औसत,
  • क्षेत्रमिति 2डी,
  • साझेदारी
  • अनुपात और समय
  • ब्याज,
  • प्रतिशत
  • छूट,
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • समय और कार्य
  • पूर्ण संख्याएं
  • अनुपात और अनुपात
  • गति, समय और दूरी
  • टेबल्स और रेखांकन
  • समय और दूरी, क्षेत्रमिति
  • दशमलव और भिन्न
  • आयु संबंधित प्रश्न

UP PGT Subject Wise Pdf Syllabus in hindi –

अब आप नीचे दिए लिंक से UP PGT second paper Syllabus PDF In Hindi जो की विषय इस प्रकार से हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, नागरिक शास्त्र, भौतिकी, गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, रसायन विज्ञान, कला, समाजशास्त्र, कृषि, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, वाणिज्य, सैन्य विज्ञान 

विषय
गृह विज्ञान
संगीत भूविज्ञान
भौतिक विज्ञान
हिंदी
सैन्य विज्ञान
मनोविज्ञान
रसायन विज्ञान
भूगर्भ शास्त्र
कृषि
अंक शास्त्र
अर्थशास्त्र
शिक्षा
संस्कृत
तर्क और इतने पर
जीव विज्ञान (Biology) (page no.- 21 )

UP PGT Syllabus Pdf In Hindi –

आप नीचे दिए गये लिंक से UP PGT Syllabus In hindi PDF प्राप्त कर सकते है-

UP PGT Syllabus In Hindi 2025 PDF

यह भी पढ़े –

UP Police Jail Warder Syllabus In Hindi UP Police constable Syllabus In Hindi PDF
UP SI Syllabus In Hindi PDF UP Lekhpal Syllabus In Hindi
UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus In Hindi UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi
UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi Pdf
UP PGT Syllabus In Hindi
UP PGT Syllabus In Hindi
UP PGT Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UP PGT Syllabus In Hindi 2025 PDF के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करें

2 thoughts on “UP PGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf”

Leave a Comment