KVS TGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि KVS TGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf, केवीएस टीजीटी सिलेबस पीडीऍ, KVS TGT Syllabus Pdf in hindi में आपको नीचे बताने वाले हैं.

KVS TGT Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको KVS TGT ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Paper 1
  3. Paper 2
  4. Merit list –
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
1सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी
10
10
10
10
2सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
रीजनिंग
कम्प्यूटर साक्षरता
10
5
5
10
5
5
3शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण4040
4KVS TGT संबंधित विषय100100
कुल180180180 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, कंप्यूटर, शिक्षा संबधी विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

KVS TGT Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम KVS TGT Syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर KVS TGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf में कोई संशय होतो हम KVS की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

KVS TGT Paper 1 Syllabus In Hindi  –

सामान्य अंग्रेजी

Verb
Adverb
Tenses
Adjective
Voice
Subject-Verb Agreement
Articles
Prepositions
Narrations
Unseen Passages
Error Correction
Sentence Rearrangement
Comprehension
Punctuations
Vocabulary
Antonyms
Synonyms
Idioms & Phrases

सामान्य हिंदी (General Hindi)

भाषा
संज्ञा
सर्वनाम एवं सर्वनाम के भेद
विशेषण एवं विशेषण के भेद
समास
क्रिया एवं क्रिया के भेद
वचन
वाक्य निर्माण (सरल, संयुक्त एवं मिश्रित वाक्य)
लिंग
उपसर्ग एवं प्रत्यय
विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द
अनेकार्थी, समानार्थी शब्द
तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशज शब्द
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
अलंकार

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स-

प्राचीन इतिहास,
मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास
भूगोल
राजनीति
संविधान
अर्थव्यवस्था
करंट अफेयर्स
भारतीय संस्कृति और कला पुरस्कार और सम्मान पुस्तकें
और उनके लेखक
खेल
विज्ञान
वैज्ञानिक
अनुसन्धान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, संस्थान

तार्किक योग्यता (Reasoning Ability)-

रक्त सम्बन्ध
दर्पण
छवि निर्देश
पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था
अन्तरिक्ष दृश्य
डेटा पर्याप्तता
कोडिंग-डिकोडिंग
अंकगणितीय तर्क
आकृति वर्गीकरण
तार्किक तर्क
समानताएं
उपमा
समस्या समाधान

कंप्यूटर ज्ञान –

Basic Computer Knowledge
(MS Paint, MS-Office,Ms- Word, Excel, Power point)
Shortcuts Key
Computer Memory or Storage
Computer Software & Hardware
History of Computers
Types of Computer
Internet
Operating system
Web Technology

शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण-

शिक्षार्थी को समझना
विकास परिपक्वता और विकास की अवधारणा,
विकास के सिद्धांत और चुनौतियाँ
विकास का क्षेत्र- शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक
किशोरावस्था को समझना (Adolescence)
समाजीकरण (प्राथमिक और द्वितीय समाजीकरण)

शिक्षण अधिगम को समझना-

अधिगम का सैद्धांतिक दृष्टिकोण
(व्यवहारवाद, संज्ञानात्मकता और रचानावाद)
शिक्षक की भूमिका,
शिक्षार्थी की भूमिका,
शिक्षक-छात्र सम्बन्ध कक्षा का वातावरण,
अनुशासन,
शिक्षण विधियाँ अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक शिक्षण
अधिगम की योजना और संगठन पाठ्यचर्या और पाठ्यचर्या की अवधारणा योग्यता आधारित शिक्षा,
अनुभवात्मक शिक्षा निर्देशात्मक योजनाएं- वर्ष योजना,
इकाई योजना,
पाठ योजना शिक्षण सामग्री और संसाधन आकलन, मूल्यांकन

अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना-

अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना विविधता,
अक्षमता/ विकलांगता और समावेशन की अवधारणा
सामाजिक निर्माण के रूप में विकलांगता के निहितार्थ विकलांगता का प्रकार, उनकी पहचान और हस्तक्षेप स्कूल मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा
सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के उपचारात्मक,
निवारक और प्रोत्साहक आयामों को संबोधित करना
मार्गदर्शन और परामर्श के लिए प्रावधान
अधिगम संसाधन के रूप में स्कूल और समुदाय का विकास करना

स्कूल संगठन और नेतृत्व-

स्कूल नेतृत्व पर परिपेक्ष्य लक्ष्य निर्धारण और विद्यालय
विकास योजना तैयार करना वार्षिक कैलेंडर, टाइम टेबल, अभिभावक शिक्षक मंच,
स्कूल असेंबली शिक्षण अधिगम में सुधार के लिए उपलब्धि डेटा
स्कूल स्व-मूल्यांकन और सुधार समुदाय,
उद्योग और अन्य पडोसी स्कूल सीखने वाले समुदायों का निर्माण

शिक्षा में दृष्टिकोण-

नयी शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020)
विद्यालय की भूमिका समावेशी शिक्षा समग्र और एकीकृत शिक्षा
नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम,
2009 (RTE 2009) स्कूल पाठ्यचर्या के सिद्धांत शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन

KVS TGT syllabus Pdf In Hindi –

यहा से आप KVS TGT syllabus In hindi Pdf Page No. – 17,18,19 से प्राप्त कर सकते है-

KVS TGT syllabus In Hindi 2025 Pdf
Page No. – 17,18,19

यह पढ़े –

KVS Stenographer Syllabus In Hindi KVS TGT Syllabus In Hindi
KVS JSA Syllabus In Hindi KVS PGT Syllabus In Hindi
KVS PRT Syllabus In Hindi KVS Librarian Syllabus Pdf In Hindi
KVS TGT syllabus Pdf In Hindi
KVS TGT syllabus Pdf In Hindi
KVS TGT syllabus In Hindi
KVS TGT syllabus In Hindi
KVS TGT syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना KVS TGT syllabus In Hindi 2024 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

Leave a Comment